कहाँ नया फिर साल मनावें
कहाँ नया फिर साल मनावें
हवा बहुत है सर्द
और जेब है खाली
नए साल को कहाँ मनाएं
रूठ गई घरवाली
रूठ गई घरवाली, बोली
Picture का न मिले टिकट
मॉल हो गए बंद
कहाँ नया फिर साल मनावें
बड़ी पड़ रही ठण्ड
बड़ी पड़ रही ठण्ड
पथिक हमने समझाया
देखो दाढ़ी वाले को
फिर टी वी पर आया
फिर टी वी पर आये
भैया ये बतलाओ
अब तुम क्या क्या बंद करोगे
ये हमको समझाओ
बोले-मित्रों रात 12 बजे से
2021 होगा बंद
चाहे जितना नाच लो, गा लो
चाहे जितनी कर लो ठण्ड।
2022 हम नया लाएंगे
बदलकर नया साल मनाएंगे
हैपी न्यू इयर 2022।
