"वादों का माया जाल"
"वादों का माया जाल"
नई नई तकनीक चाइनीज,
सस्ता पर टिकाऊ नहीं,
छाई सब की जुबान,
तकनीक होलोग्राम कहलाई,
नेताजी की मूर्ति होलोग्राम,
शोभा बना इण्डिया गेट,
मूर्ति है और नहीं भी,
असल दिखता सबको इमेज,
बिल्कुल प्रतिलिपि है मूर्ति।
लोकतंत्र का खेल निराला,
हर आइटम बनता मुद्दा,
गलत इस्तेमाल न हो होलोग्राम।
अब न दिख जाए वादे होलोग्राम
स्कूल बनवाऊंगा अस्पताल व सड़क भी,
चुनावी वादे चुनाव बाद,
देखो देखो 3डी में देखो,
4डी में देखो चुनावी वादे,
होलोग्राम स्कूल अस्पताल व सड़क,
होलोग्राम सारे पूरे होलोग्राम काम,
सारे वादे पूरे इंतजार अगली चुनाव।
डर है होलोग्राम बना नेताओं का,
एक नेता पांच पांच जगह भाषण,
तकनीक कुछ भी कर सकती,
ये ओरिजनल ये डुप्लीकेट फोटो कॉपी,
है होलोग्राम ओरिजनल फोटो कॉपी ये,
ब
ेचारे पब्लिक परेशान है,
ओरिजनल डुप्लीकेट के चक्कर।
वैज्ञानिक दे दे वक्तव्य होलोग्राम नेता,
हो सकता है असली,
हाय सिंगल पीस आनझेलेबल,
पचास संस्करण झेले कैसे,
जिस नेता से बचकर बदला चैनल,
वो दूसरे पर भी बैठा मिला,
दरअसल चौथे से सारे चैनल वही,
होलोग्राम हो गया काम,
सब जगह वही ओरिजनल,
कही खास कही आम,
घर पे वही ट्रैफिक जाम में वही,
सुबह वही शाम भी वही,
राम में वही वही रहीम में,
होलोग्राम तकनीक कमाल,
एक होते वादे दूजा चुनावी वादे,
वादे पूरे होते नहीं बिलकुल,
ना होते पूरे चुनावी वादे,
वादे है अगली बार,
इस बार बचेगा क्या।।
नई नई तकनीक चाइनीज,
सस्ता पर टिकाऊ नहीं,
छाई सब की जुबान,
तकनीक होलोग्राम कहलाई।।
निर्मुणी@संजीव कुमार मुर्मू