STORYMIRROR

Anuradha Negi

Drama Action

3  

Anuradha Negi

Drama Action

औरत की अमिट छाप

औरत की अमिट छाप

1 min
187

कोई भी कभी नहीं चाहेगा ऐसा

आपको परिचित कराऊंगी जैसा 

एक औरत थी जो विवाह पूर्व भी 

हर तरीके से थी वह चोरियां करती।

ना जाने कितनी बार उसे दंड दिया

फिर भी वो काम उसने बंद न किया

पर्स मोबाइल और कई दुकानों पर 

चोरी की वजह से बदनाम था घर ।

पुलिस ने कई बार समझाया बताया 

उसने कई बार समय जेल में बिताया

परेशान हो गए जब हर कोई उससे 

हमेशा के लिए भी बन गए फिर किस्से।

अब हो गई थी काफी बड़ी वो लड़की

शादी की ही सोच रहे थे घरवाले हमेशा 

कहां कौन थामेगा हाथ अब इसका ऐसे 

बदनाम है ये तो उड़ती हवा हो ये जैसे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama