अधिकार
अधिकार
जब तक रही अनजान करते रहे मेरे अधिकारों का हनन
आज आवाज़ उठाती हूँ तब क्यूँ सबकी बुरी बन जाती हूँ
जन जन तक अधिकारों की शिक्षा कविता से मैं पहुँचाऊँगी
माँ बहन बेटियों को उनके हक़ से अवगत करवाऊँगी
दहेज के लोभियों को अब,उनके सही स्थान पहुँचाना है
भारतीय दंड संहिता 498 ए से उनको सजा दिलाना है
क़ब्ज़ा कर स्त्रीधन(दहेज,ज़ेवरात)अगर दिखायी होशियारी
लगवा दो धारा 406,जो पड़ेगी पूरे लालची परिवार पर भारी
प्रताड़ित किया तो आई पी सी धारा 306 लगवाना
करवाया जबरन गर्भपात तो धारा 312-315 सजा दिलवाना।
