STORYMIRROR

Deepti S

Action Classics Crime

4  

Deepti S

Action Classics Crime

अधिकार

अधिकार

1 min
271

जब तक रही अनजान करते रहे मेरे अधिकारों का हनन

आज आवाज़ उठाती हूँ तब क्यूँ सबकी बुरी बन जाती हूँ


जन जन तक अधिकारों की शिक्षा कविता से मैं पहुँचाऊँगी

माँ बहन बेटियों को उनके हक़ से अवगत करवाऊँगी


दहेज के लोभियों को अब,उनके सही स्थान पहुँचाना है

भारतीय दंड संहिता 498 ए से उनको सजा दिलाना है


क़ब्ज़ा कर स्त्रीधन(दहेज,ज़ेवरात)अगर दिखायी होशियारी

लगवा दो धारा 406,जो पड़ेगी पूरे लालची परिवार पर भारी


प्रताड़ित किया तो आई पी सी धारा 306 लगवाना

करवाया जबरन गर्भपात तो धारा 312-315 सजा दिलवाना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action