STORYMIRROR

Amit Singhal "Aseemit"

Drama Romance Fantasy

4  

Amit Singhal "Aseemit"

Drama Romance Fantasy

अच्छा किया कि हमने

अच्छा किया कि हमने

1 min
280

अच्छा किया कि हमने,

आपका दिल नहीं लिया।


हम तो आपके नाम,

बिना लिए कोई दाम,

अपने सारे जज़्बात कर देते।


और चोरी के इल्ज़ाम में,

आप ऐ बेवफ़ा ज़ालिम,

हमको तो हवाले हवालात कर देते।


अगर आपकी कोई मजबूरी थी,

हमसे तो आप बात कर लेते,

हमसे साझा अपने दिल ए हालात कर देते।


अपने दिल का थोड़ा सा दर्द,

हमसे कभी तो बयाँ कर देते,

हमसे रूबरू अपने सारे ख़्यालात कर लेते।


अगर आपको हमसे कभी,

कोई शिकवा था, कोई शिकायत थी,

हमसे आप हज़ारों सवालात कर लेते।


एक बार तो कुछ कहा होता,

कुछ तो इशारा दिया होता,

हम तो कुर्बान सारी कायनात कर देते।


अच्छा किया कि हमने,

आपका दिल नहीं लिया।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama