STORYMIRROR

Gopal Agrawal

Comedy

4  

Gopal Agrawal

Comedy

आपको और ज्ञान चाहिए..

आपको और ज्ञान चाहिए..

1 min
300


हमारे मित्र ने पूछा कि,

जब से व्हाटसप आया है,

उसके बाद से हर कोई,

ज्ञानी हो गया है,

बिना बात के अभिमानी हो गया है,

बात बात पर ज्ञान बघारने लगता है,

मच्छर तक मारा नहीं,

शेर का शिकार बताने लगता है,

अब एक नया पेटर्न भी,

व्हाट्सएप

चलाने वालो ने,

चालू कर दिया है,

आमंत्रण से लेकर निमंत्रण तक,

व्हाट्सएप

से दिया जाने लगा है,

हमारे मित्र बोले कि,

एक दिन ऐसा भी आएगा,

इसी व्हाट्सएप

के जरिए,

आपके घर पर ही,

व्हाट्सएप

पर बना बनाया,

लजीज खाना परोसा जाएगा,

ये व्हाट्सएप

चलाने वाले,

पचासों तरह की,

सुंदर-सुंदर भोजन की थालियां,

तरह तरह की मिठाईयां,

लोगों को भेज भेजकर,

वाही वाही लूटने लगेगें कि,

हमने हजारों लोगों को,

उनकी पंसद का,

खाना भेजा है,

और एन्ड्र्राड मोबाईल चलाने वाले,

वो लोग जो गु्रप में जुड़े है,

व्हाट्सएप

पर लाईक करते हुए,

ये बताएगें कि आपका भोजन,

बहुत ही लजीज था,

अब बताओं,

इससे अधिक ज्ञान और ज्ञानी लोग,

आपको दुनिया में कहां पर मिलेगें,

हम कह रहे है,

कहीं मत जाईए,

वो लोग आपके आसपास ही,

हजारों की संख्या पर,

इस समय व्हाट्सएप

पर,

बैठे है आपके इंतजार में,

कि आप उनके ज्ञान का,

आनंद उठाए,

और अपने जीवन को,

आंनदित बनाएं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy