STORYMIRROR

Talat Jamal

Comedy Drama Children

4  

Talat Jamal

Comedy Drama Children

कोरोना तुनें खाने पर कैसा ये जादू डाला

कोरोना तुनें खाने पर कैसा ये जादू डाला

1 min
376

कोरोना तुनें खानें पर 

कैसा ये जादू डाला। 


अब तक जो नापसंद सब्ज़ियाँ थी 

तुनें उन्हीं को पकवा डाला। 


पनीर, बटर चिकन, फ़िश फ्राय 

सबको कौने कर डाला। 


दाल-रोटी कढ़ी और चटनी से 

रिश्ता हमारा जोड़ डाला। 


अब तो पापा के थेले में 

सिर्फ़ बैंगन तौरई छाईं। 


कब खाएंगे रसमलाई 

हमारी स्वाद कलिकाएं झल्लाईं। 


नहीं करेंगे हम शैतानी 

अब तो जान पर बन आई। 


नानी के घर जाकर हमको 

भरपेट दूध-मलाई है खानी। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy