STORYMIRROR

Talat Jamal

Abstract Romance Thriller

4  

Talat Jamal

Abstract Romance Thriller

तुम्हें देखा है इक रोज़

तुम्हें देखा है इक रोज़

1 min
222

तुम्हें देखा है इक रोज़

शब के अन्धेरे में मैनें

तुम्हें महसूस किया है

तन्हाई के मेले में मैंने


तुम कुछ नहीं मेरे फकत

चेहरे की मुस्कान हो

तुम्हारे आने से पहले

तुम्हारा दिदार किया है मैंने


दिल के क़रार को अब तक 

बेक़रार रखा था मैनें 

तुझको पानें की कोशिश में 

नज़र अन्दाज़ कई ख्वाब किए हैं मैंने


तू मुझ तक ज़रूर आएगा इस उम्मीद की लौ में 

रतजगे कई न्योछावर मुस्करा कर किए हैं मैंने।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract