STORYMIRROR

Juhi Grover

Comedy

4  

Juhi Grover

Comedy

शरारत

शरारत

1 min
189


कभी कुछ शरारत का मन हो तो कर जाइये,

पहले थोड़ा मुस्कुराइये, बीवी के पास जाइये,

गर्ल-फ्रैंड की तस्वीर दिखा ज़रा छिप जाइये,

दूर-दूर से ही गर्ल-फ्रैंड के किस्से सुनाइये,

बीवी बेलन लेकर आये तो नज़र न आइये,

कहीं कुछ टूट-फूट न हो, झटके से बच जाइये,

धड़ल्ले से यों बस चुटकुले सुनाइये,

परिहास में पूरे परिवार को ज़रा डुबोइये,

गमगीन माहौल को खुशनुमा बनाइये,

हँसी के फुव्वारे उड़ाते रहिये, हँसते और हँसाते रहिये।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy