STORYMIRROR

Kanchan Prabha

Comedy

4  

Kanchan Prabha

Comedy

हाय रे मेरी कामवाली बाई

हाय रे मेरी कामवाली बाई

1 min
425


मेरी नखरीली कामवाली

पहला दिन तो काम था भाया

फिर धीरे धीरे नखरा छाया

तरह तरह के बाल बनाये

छम छम करके चलती जाये

चलती जैसे फूलों की डाली

हाय रे मेरी कामवाली।


मेरी नखरीली कामवाली

आते ही फ़रमाइश हो उसकी

हम ले ले जरा चाय की चुश्की

पहले हम दो बिस्किट खा लें

हेमा रेखा के गाना गा लें 

नैन भी उसकी काली काली

हाय रे मेरी कामवाली।


मेरी नखरीली कामवाली

मिक्सी में पीसेंगे मशाले

हम साफ़ ना करेंगे मकड़ी के जाले

वॉशिंग मशीन में धोएगें कपड़े 

इतने सारे उसके लफड़े

पर लगती कितनी भोली भाली

हाय रे मेरी कामवाली।


मेरी नखरीली कामवाली

झाड़ू बालकनी मे नही लगेगी

पोछा दो दिन पे ही लगेगी

कोई ना हमको टोके रोके

दिन में जब हम सिरियल देखें 

बड़ी अनोखी बड़ी निराली

हाय रे मेरी कामवाली।


मेरी नखरीली कामवाली

सुबह सबेरे घर आ जाती

पर मुझको वो कभी ना भाती

सबको नचाये नचनी नाच

बच्चे उसके नटखट पाँच

हर दम मुहँ पर रहती गाली

हाय रे मेरी कामवाली।


मेरी नखरीली कामवाली

बर्तन मांजे तो डी जे बजाये

आसमा में जैसे मेघ गरजाये

पटक पटक कर कप को तोड़े

बर्बाद कर दिये कितने जोड़े

वर्मा जी को लगती है शाली

हाय रे मेरी कामवाली।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy