STORYMIRROR

Anshika Awasthi

Comedy Drama

4  

Anshika Awasthi

Comedy Drama

बेरोजगार

बेरोजगार

1 min
227

अखबारों में छपे किस्से हजार 

कहीं कोई दुर्घटना में घायल 

और कहीं हुआ है प्यार का वार 

कई लटके हैं , कई भटके हैं


कइयों के हैं बेड़ा पार

कुछ के खाली पेट पड़े हैं 

कुछ बैठे हैं बेरोजगार 

याद करो कहां फूके थे 


कहां किया था पहला प्यार 

छोड़ा था जो लेक्चर अपना 

छोड़ा था जो वो वेबिनार

उसी का दुख ये भोग थे हो 

निठल्ले बैठे बेरोजगार।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy