याद
याद
वो शिद्दत की मुहब्बत
और आशियाना अंदाज
वो तेरे बालों में मेरा गजरा लगाना
याद आता बहुत है तेरा शर्म - ओ - हया से मुस्कुराना
वो रातों के गीत
और शामों के ज़ाम
वो तेरा खत में रोकर मुझको बुलाना
याद आता बहुत है वो पायल बजाना
वो नदिया किनारे
वो गोते लगाना
वो हंसकर तेरा अपने झुमके दिखाना
याद आता बहुत है तेरा प्यार जताना
वो हाथों में हाथ
और आंखों में प्यार
वो जुदाई में तेरा मुझको गले लगाना
याद आता बहुत है पहला प्यार बिछड़ जाना।।
याद आता बहुत है पहला प्यार बिछड़ जाना ।।

