STORYMIRROR

Archana Saxena

Comedy

4  

Archana Saxena

Comedy

मेरा लैपटॉप बूढ़ा हो गया है

मेरा लैपटॉप बूढ़ा हो गया है

1 min
269

क्या कहें किससे कहें कौन समझ पाएगा इस दर्द को

कि मेरे साथ ये क्या हो गया है ?

मेरा लैपटॉप बूढ़ा हो गया है

हाँ सही सुना आपने मेरा लैपटॉप सचमुच बूढ़ा हो गया है

तुनक मिजाजी तो देखिए

बात बात पर हैंग हो जाता है


कुछ टाइप करूँ तो कुछ का कुछ लिख कर दिखाता है

नेटवर्क से इतना चिढ़ने लगा है कि गोल गोल घूमता जाता है

खुली हवा में साँस लेने को भी कहती हूँ 

पर एक विंडो से दूसरी में नहीं जाता है

विंडो इस कदर रूठ जाती है 


कि बंद होने में नखरे दिखाती है 

अब तो करप्ट भी सुनने में आती है

ना जाने क्या इसे हो गया है

 हाँ मेरा लैपटॉप बूढ़ा हो गया है

बदमिजाजी इस कदर कि कलर्ड फोटो को

 ब्लैक एंड व्हाइट दिखाता है


मूवी देखने की कोशिश तो करके देखे कोई 

फिर तो ये सचमुच बहुत रुलाता है

आजकल वायरस के प्रकोप से

 सारी दुनिया दुखी है

ये भी कैसे रहता अछूता ? 


इस में भी प्रवेश हो गया 

वायरस ने इसको भी नहीं छोड़ा

ये तो वैसे भी है बूढ़ा

कितना प्यार है इससे मुझे

दूसरा लाऊँ भी तो प्रेम हो पाएगा ?

चलो ले भी आऊँ पर ये बेचारा तो

किसी कोने में आँसू बहायेगा


किसी बूढ़े को कैसे सताऊँ

कैसे मनमर्जी चलाऊँ

पर करूँ क्या ये तो बिल्कुल नहीं सुनता मेरी

क्यों कि ये सचमुच बूढ़ा हो गया है

बहुत बूढ़ा हो गया है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy