देशी फेमिली VS माडर्न शादी
देशी फेमिली VS माडर्न शादी
जब देशी फेमिली में लगता है माडर्न शादी का तड़का,
तो माहौल हो जाता है ज़रा भड़का भडका।
जब लड़का चाहे अपनी दुल्हन के लिए
संगीत में " हम तेरे बिन अब" गाना,
और घर वालों को हो बन्ने के गीत बजाना।
जब लड़का तो गोवा की टीकट बुक करवाए,
और फेमिली वाले दिल्ली से बाहर भेजना ही ना चाहेें।
जब लड़का अपनी बीवी को लंच डिनर पर ले जाना चाहता है,
और घर वाले कहें बेटा घर का खाना ज्यादा अच्छा होता है।
जब हर कोई संस्कारों का लेचर सुुनाता है,
ये करो वो मत करो बताता है,
यही होता है जब देशी फेमिली में
माडर्न शादी का तड़का लग जाता है।
