सच्चा प्यार
सच्चा प्यार
अच्छा लगता है दो ऐसे लोगों को देखकर,
जिन्होने अपनी सारी जिंदगी साथ बिताई हो।
जिन्होने साथ मिलकर लड़ी,
इस जिंदगी की लड़ाई हो।
जिन्हें देखकर एहसास होता है
कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती,
बुुुुढा इंसान होता है प्यार नहीं।
जिनका प्यार,प्यार करना सिखाता है,
असल में सच्ची मोहब्बत किसे कहते हैं समझााता है।
जो बताता है कि cafe में जाकर
coffee पीना ही प्यार नहीं होता,
आंगन में बैठकर चाय पीते हुए
प्यार भरी बातें करना भी मोहब्बत है।
बाइक पर घुमना ही प्यार नहीं,
हाथ पकड़ कर कदम से कदम
मिलाकर चलना भी मोहब्बत है।
प्यार जताने के लिए फूलों के
गुलदस्ते की जरूरत नहीं,
बस एक फूल लेकर बालों में लगाना भी बहुत है।
बारिश में rain dance करना ही प्यार नहीं,
झुुुुले पर बैठकर बीते दिनों को याद करना भी मोहब्बत है।
जिनका प्यार बताता है कि,
प्यार में एक दूसरे की कमियां नहीं निकााली जाती,
बल्कि उन कमियों को पूरा किया जाता है।
दुुख, तकलीफ को बताने की जरूरत नहीं होती,
उन्हें आंखों में पढ़ लिया जाता है।
एक दूसरे पर पूरा भरोसा किया जाता है,
एक दूसरे के साथ वक्त बिताना,
एक दूसरे की देखभाल करना ही तो प्यार कहलाता है।
उनका प्यार दर्शाता है कि प्यार दिल से
किया जाता है चेहरे से नहीं,
उनका प्यार आज भी सच्चा
प्यार होने का एहसास कराता है।

