STORYMIRROR

Neha Yadav

Romance

2  

Neha Yadav

Romance

आपका होना सुहाना लगता था

आपका होना सुहाना लगता था

1 min
128

बेशक आपका होना सुहाना लगता था

देख कर आपको सहम कर छुप जाना

जान कर भी अनजाना लगता था।


करते थे जो नैनों से बातें

वो पल दीवाना लगता था

देख कर आपको छुप जाना

जानकर भी अनजाना लगता था।


जो कशक आपकी अदा में थी

मुझको हसीं कर जाती थी

यूं देख कर आपका मुस्कुराना

मुझे कातिलाना लगता था।


अश्कों से लिपटे नैनों में

तस्वीर आपकी छप जाती थी

जहान अपना हो कर भी

सबकुछ बैगाना लगता था।


बेशक आपका होना सुहाना लगता था

देख कर आपको सहम कर छुप जाना

जान कर भी अनजाना लगता था।


ಈ ವಿಷಯವನ್ನು ರೇಟ್ ಮಾಡಿ
ಲಾಗ್ ಇನ್ ಮಾಡಿ

Similar hindi poem from Romance