STORYMIRROR

Subhangi Sahoo XI-H -41

Romance Others

3  

Subhangi Sahoo XI-H -41

Romance Others

मगर

मगर

1 min
240

हम खुद को आप में ढूंढ़ने की कोशिश करते है

मगर धुंधला सा दिखता है ।

पता नहीं क्या कमी रह गई 

जितना ढूंढ लूँ प्यार नहीं मिलता है।


सब में आपका चेहरा ढूंढने की कोशिश करते है

मगर खुद को रोक लेते है।

आपके पास जाने की कोशिश करते है 

पर पता नहीं हमेशा अपने आप को टोक देते है।


अपने आप को आपके साथ देखने की कोशिश करते है 

मगर दिल साथ नहीं देता।

जितना नफरत करने की कोशिश करते है

उतना ही प्यार आ जाता।



Rate this content
Log in

More hindi poem from Subhangi Sahoo XI-H -41

Similar hindi poem from Romance