विश्वास
विश्वास
1 min
340
ख़ुद को तराशते हैं हम
फिर निखरते हैं,
अखिल भारतीय हैं हम
जो चाहे करते हैं,
दर्द हो तो मरहम बनते
मर्ज को भी दवा बनाकर
निगल जाते हैं,
जिंदादिल हिंदवासी हैं हम
असंभव को भी,
संभव करने में विश्वास रखते हैं।