इन्तज़ार
इन्तज़ार
रहेगा इन नज़रों को
तेरा इन्तज़ार
ज़िन्दगी भर,
तू भूल भी जाये मगर करेंगे
सिर्फ तुझसे ही प्यार
ज़िन्दगी भर,
अगर कभी तेरी याद
तड़पाएगी हमको
तो अपनी मुहब्बत की मज़ार
पर रो लेंगे पल दो पल,
कि किया है सिर्फ तुझी से प्यार
ज़िन्दगी भर,
कि करेंगे सिर्फ तुझी से प्यार
ज़िन्दगी भर..।

