हैप्पी वुमन्स डे
हैप्पी वुमन्स डे
टीवी, अख़बार, व्हॉट्सएप, इंस्टा और फेसबुक में सभी जगह आज पिंक बैकग्राउंड में हैप्पी वुमन्स डे के मैसेज और पोस्ट्स…
मैं भी कुछ लिखने की कोशिश में सोचने लगी…हैप्पी वुमन्स डे तो हर उस सिंगल महिला के लिए समर्पित करना चाहिए जो अलग घर लेकर अपने टर्म्स पर ज़िंदगी जीती है या जो अपने शराबी पति से पीछा छुड़ाकर उसे बिना बताये कहीं और रहना शुरू कर देती है…
क्या यह महिलायें धारा के विपरीत बहने का साहस नहीं रखती??क्या इनके संघर्ष और ज़ज़्बे को हमे सलाम नहीं करना चाहिए?
तो फिर चलें.. हैप्पी वुमन्स डे करते है इन सभी स्ट्रॉंग और बोल्ड महिलाओं को…
