युवा मांगे जवाब अब
युवा मांगे जवाब अब


भर्ती निकले तो इम्तहान नहीं,
परीक्षा हो तो परिणाम नहीं,
परिणाम हो तो joining का कोई नाम नहीं,
आखिर क्यों हम युवाओं का सम्मान नहीं।
बस करो मजाक अब,
युवा मांगे हिसाब अब,
बात करो संवाद करो,
दो हमारे प्रश्नों का जवाब अब।
क्यों सरकार बनाती ये पंचवर्षीय योजना है,
किस नये भारत की ये परियोजना है ?
कैसी ये परीक्षा प्रणाली है?
हम युवाओं का छीन ली जवानी है।
क्यों पेपर में गलत सवाल करते है ?
>फिर 100-100₹ का व्यापार करते है,
Rank linst का नहीं कोई प्रावधान करते
Waiting list का नहीं कोई समाधान करते,
साहब 2-4 हो तो बोले, अरे आप तो जुर्म हजार करते।
जागो सरकार जागो, बस यही कहना है,
हमारी समस्या को निवारण करना है,
1वर्ष में पूरी प्रक्रिया होना है,
Private नहीं सरकारी नौकरी लेना है।
युवाओं से कुछ कहना है,
अब बस और नहीं सहना है,
बुलंद अपनी आवाज करो,
आज कुछ ऐसी हुंकार भरो,
आ जाए कोई सैलाब अब,
रूकना नहीं, झुकना नहीं,
अपने हक का करना है हिसाब अब।