नाम तेरा
नाम तेरा
नाम तेरा लबों पर लिखा है,
दिल के हर धड़कनों में धड़का है,
नाम तेरा बन के मुस्कान मेरे चेहरे पर खिला है।
नाम तेरा उस रब से भी पहले लिया है,
कदमों में हर आहटों में मन बहका है,
नाम तेरा बनके आवाज मेरे मुखड़े पर छलका है।
नाम तेरा सांसों पर जिंदा है,
जीवन के हर सफर में हाथ तेरा थामा है,
नाम तेरा बन के पहचान मेरे हथेली पर लिखा है।

