यूँ उदास नहीं होते
यूँ उदास नहीं होते
उठ बेटे यूँ उदास न हो
तू है संसार रथ का सारथी,
तेरे कँधों पर है जिम्मेदारी की अर्थी,
ए लड़के यूँ उदास नहीं होते।
है ज़िंदगी की चुनौतियाँ डरावनी,
जूझने की ताकत तेरी बेहिसाब सी,
ए लड़के यूँ उदास नहीं होते।
यूँ हाट न लगा पलकों पर अश्कों का,
सामना कर टूटते सपनों का,
ए लड़के यूँ उदास नहीं होते।
नहीं पिता की छत्रछाया सर पर,
न आँचल माँ की ममता का,
उपरवाले पर यकीं रख
ए लड़के यूँ उदास नहीं होते।
कमज़ोर नहीं वज्र सा कठोर
बन,
चट्टानों से टकरा दम है तेरे बाज़ुओं में,
ए लड़के यूँ उदास नहीं होते।
रो ले कभी किसी कोने में छुपकर
मन हल्का होगा,
दर्द तो मर्द को भी होता है,
ए लड़के यूँ उदास नहीं होते
वक्त आज तेरा नहीं तो क्या हुआ,
बदलने की फ़ितरत है वक्त की
कल तेरा गुलाम होगा,
ए लड़के यूँ उदास नहीं होते।
युद्ध है जीवन, बना है तू
लड़ने के लिए
हौसलों को हथियार बना,
योद्धा है तू आगे बढ़
ए लड़के यूँ उदास नहीं होते।