STORYMIRROR

Meghna Dutta

Tragedy Inspirational

4  

Meghna Dutta

Tragedy Inspirational

मां मुझे तेरे जैसा नहीं बनना

मां मुझे तेरे जैसा नहीं बनना

2 mins
232

मां ये लोग मुझसे प्यार नहीं करते,

तो हर पल मेरा शोषण क्यूं?

लड़की जात सिर्फ बोझ है इन पर तो,

इनके हिस्से मां बहन का प्यार क्यूं ?

इनको भी उत्पीड़न क्यूं नहीं मिलता,

जिसके डर से मां तू आज भी है डरती।


मां तू ये बता ये लोग अपनी मां पर आंच आए बर्दाश्त नहीं करते,

पर बेटी के जन्म से ही उससे नफरत क्यों करते है?

क्या मेरे में कोई कमी है जो ये लोग मुझे,

अपने दुनिया में आने देने से कतराते है?

अगर ऐसा नहीं है तो इस बार मैं आऊंगी बनकर तेरी परछाई।

पर होगा तो फिर वही जो आज तक होता चला आया है।


फिर से भट्टी के आग में मुझको झोका जाएगा,

फिर से मुझसे ज़बरदस्ती बर्तन मंजवाये जाएंगे,

फिर से मुझको स्कूल जाने से रोका जाएगा,

फिर से मुझे भी सब के जैसा बना दिया जाएगा,

जो एक सुंदर सी गुड़िया तो होगी जो सिर्फ

एक बेजान सी वस्तु ही रहेगी।


मां मुझे इस जहां में नहीं आना जहां लोग मेरे खून के प्यासे है,

मां मुझे तेरी दुनिया में नहीं आना जहां सब मुझसे जलते है,

मां मुझे डर लगता है इन इंसान के नकाब पहने लोगों से,

पता नहीं यहां कौन दरिंदा निकल जाए शरीफ़ फिरा जो गलियारों में, 

मां मैं सहम जाती हूं लोगों की नजर से,

मां मुझे नहीं आना उंगली पकड़ तेरे इस जहां में।


मेरी बस इतनी सी मांग है, मुझे तेरे जैसा नहीं बनना,

मुझे बनना है मेरे जैसा, मुझे खेल की गुड़िया नहीं बनना,

मेरे भी तो सपने होंगे, मुझे मंजूर है वो बनना,

मां जैसा ना मैं बन पाऊंगी इसलिए तेरी दुनिया मैं आ ना पाऊंगी।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy