यारी
यारी


ए यार सुन ले आज जरा दास्ताँ छोटी जरूर पर सुनानी जरुरी है
तेरे यार तो हज़ार होंगे पर उन हज़ारो में मेरा यार तो तू एक ही है
वो लॉकडाउन में हैडफ़ोन से सुरु हुई जो बात आज बतानी जरुरी है
चाहे वो पहली मुलकात या वो अमेज़न पे
सीरीज देखने का साथ आज जतानी जरुरी है
वो नीचे टहलने से लेकर समोसो की वो
शाम आज तुझे याद दिलानी जरुरी है
ए दोस्त ये दोस्ती आज जतानी जरुरी है
माना वक़्त कुछ खास नहीं बिताया साथ पर
आज दोस्ती की ये बात बतानी जरुरी है
जब मोहब्बत के पास रोका
वो एहसास आज जाताना जरूरी है
वो चाय लेकर व्हिस्की तक की
रात आज याद दिलानी जरुरी है
वो जब दारू के नशे में चूर "मैं हु ना "
तक का एहसास आज बताना जरुरी है
मेरे हर बात पे मजाक उड़ाना
जैसी तेरी आदत पुरानी है
ए दोस्त सुन ले जरा ये यारी
आज तुझे याद दिलानी जरुरी है
वो मेरी हर बात सुनने से लेकर
तेरे वो समझाने तक आज बतानी जरुरी है
वो मेरे बीमार होने पर तेरा मेरे सिरहाने बैठ
तेरी वो डाट आज याद दिलानी जरुरी है
शायद हमेशा साथ न हो पर ये
आँखों में तेरी तस्वीर दिखानी है
ये मोहब्बत इतनी खास नहीं दोस्ती रूहानी है
शायद में उतनी खास नहीं तेरी जिंदगी में,
पर ए दोस्त दोस्त सुन ले जरा दास्ताँ
छोटी जरूर पर सुनानी जरुरी है।