आपका स्वागत बारंबार
आपका स्वागत बारंबार
पथ के कष्ट उठाकर आए किया बहुत उपकार,
हे शुभ अतिथि आपका स्वागत बारंबार।
अपने मध्य आपको पाकर मन हर्षित है उल्लासित है,
धन्यवाद प्रभु को हम देते हम कितने खुशकिस्मत हैं।
सुंदर संयोग सितारों का जो अपनों में आप उपस्थित हैं,
धन्यवाद कोटिक प्रभुजी को और कोटिक है आभार।
हे शुभ अतिथि आपका स्वागत बारंबार।
पथ के कष्ट उठाकर आए किया बहुत उपकार,
हे शुभ अतिथि आपका स्वागत बारंबार।
प्रभु आशीष से हुए हैं दर्शन मन अपना अति प्रफुल्लित है,
शब्द रहित मस्तिष्क हो रहा न जाने मन की क्या गति है?
पावन आज हुआ यह आंगन यह भी कितना खुशकिस्मत है?
हर परिजन है परम उत्साहित
सबका ही मन हर्षित है,
धन्यवाद हम सबकी ही ओर से आप करें स्वीकार।
हे शुभ अतिथि आपका स्वागत बारंबार।
पथ के कष्ट उठाकर आए किया बहुत उपकार,
हे शुभ अतिथि आपका स्वागत बारंबार।