STORYMIRROR

Payal Khanna

Abstract Drama

4  

Payal Khanna

Abstract Drama

सवाल

सवाल

1 min
500


क्यों करने से पहले तुमने कुछ सोचा नहीं

 क्यों जरूरत हमारी को समझा नहीं

 हमारे कहने को क्यों माना नहीं

गलतियों से अपनी कुछ सीखा नहीं


क्यों बुराइयों का रास्ता छोड़ा नहीं

सच्चाई के रास्ते पर क्यों बड़े नहीं

गलत करने से पहले क्यों

पैर तुम्हारे डगमगाए नहीं


क्यों अपनो कि तुम्हें परवाह नहीं

क्यों पैसो के पीछे भागना छोड़ा नहीं

क्यों मेहनत कभी तुमने करी नहीं

क्यों अच्छाई तुमने चुनी नहीं


क्यों बुराई तुमने छोड़ी नहीं

 क्यों बुराई तुमने छोड़ी नहीं ।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract