सवाल
सवाल
क्यों करने से पहले तुमने कुछ सोचा नहीं
क्यों जरूरत हमारी को समझा नहीं
हमारे कहने को क्यों माना नहीं
गलतियों से अपनी कुछ सीखा नहीं
क्यों बुराइयों का रास्ता छोड़ा नहीं
सच्चाई के रास्ते पर क्यों बड़े नहीं
गलत करने से पहले क्यों
पैर तुम्हारे डगमगाए नहीं
क्यों अपनो कि तुम्हें परवाह नहीं
क्यों पैसो के पीछे भागना छोड़ा नहीं
क्यों मेहनत कभी तुमने करी नहीं
क्यों अच्छाई तुमने चुनी नहीं
क्यों बुराई तुमने छोड़ी नहीं
क्यों बुराई तुमने छोड़ी नहीं ।।