सवालों के जवाब
सवालों के जवाब

1 min

221
क्या हम कहे , शब्दों की कमी है
हमारी जिंदगी भी जैसे कहीं थम सी गई है
उलझनों से घिरे हम जा रहे हैं
क्या करें क्या नहीं यह हम सोचते जा रहे हैं
सवाल कई है उत्तर उनके हमें चाहिए
हमें शायद एक सीख चाहिए
बातें हैं काफी खयालों की तो लगी भीड़ है
मिलेगी हमें हार या जीत है
हर जगह से जैसे कुछ अलग ही चीजे़ दिखती हैं
जैसे कभी छोटी - छोटी चीजों में बड़ी-बड़ी खुशियां मिलती है
देखते हैं क्या होगा हमारे साथ
इन सवालों का जवाब आने देते हैं वक्त के साथ ।।