परेशानियां
परेशानियां


हर जगह परेशानियों का साया है
हर कोई मजबूरियों का मारा है
जब-जब देखे समाज में सोचते हैं हम कि ऐसा क्यों होता है
पर फिर यह सोचते है कि परेशानियों के बिना जीवन का अर्थ ही कहां होता है
मुश्किलों को अपने ऊपर हावी मत होने दो
बल्कि उन्हें भी तुम अपनी ताकत दिखा दो
देखो डर हर किसी को लगता है
पर बहादुर वही होता है जो उस डर को मिटाता है
परेशानियां बस तब तक हमें सता सकती हैं,
जब तक हम उन्हें हमें सताने दे
पर जब हमने ठान लिया तो परेशानियों का भी हो जाएगा सफाया है
इतनी तुम डरो मत मुश्किलों से लड़ते रहो
मुश्किलों का हल होगा बस यह मानते रहो ।।
मुश्किलोंं का हाल होगा बस यह मानते रहो।।