दीवाली
दीवाली
जगमग जगमग हुई है
दीवाली आई है
लक्ष्मी गणेश की पूजा सब करते हैं
सुख, समृद्धि की विनती सब करते हैं
हर जगह तारों की भांति चमक रही है
हर घर में खुशियां ही खुशियां फैल रही हैं
नए नए कपड़े सबने पहने हैं
लग रहे सब बड़े ही प्यारे हैं
दीपों की रोशनी से प्रज्वलित हो रहा सारा जहान है
दीवाली का त्योहारों में से होता अपना ही मान है
बाजारों में भीड़ होती अपार है
दीवाली की खुशियों में डूब जाता यह संसार है
तोरण, सजावटी सामान लगाकर घर लगते बहुत ही प्यारे हैं
और लोगों के चेहरे तो लगते बड़े ही न्यारे हैं
मिल जुल कर सब मनाते यह त्यौहार हैं
सुख, समृद्धि की बरकत लाने वाला होता यह दीवाली त्योहार है।।
होता यह दीवाली त्योहार है ।।