नवरात्रि
नवरात्रि


जय मां काली , जय मां अंबे सब भक्त कहते हैं
नवरात्रि सब बड़े ही अच्छे से मनाते हैं
वह 9 दिनों की होती बात ही निराली है
माता रानी लगती सबको ही बड़ी प्यारी है
व्रत रखकर भी कोई थकता नहीं है
सच में यह है मां की दी हुई शक्ति ही है
भजन, सत्संग सब गाते व करवाते हैं
माता रानी की भक्ति में सब लीन हो जाते हैं
भोग अच्छा - अच्छा सब बनाते हैं
माता रानी को भी खिलाते हैं और स्वयं भी खाते हैं
9 दिनों के बाद होती कन्या पूजा है
मां से बढ़कर ना होता कोई दूजा है
माता रानी की भक्ति अपरंपार है
माता रानी की कृपा से ही चलता यह संसार है।।