वह हो ही जाएगा
वह हो ही जाएगा


रोकने वाले तो बहुत हैं पर हम भी कहां कम है
और अगर खुद के लिए लड़ना पड़े तो हम भी क्या बम से कम हैं
उन लोगों की हम क्यों सुने जो हमें नकारात्मकता देते हैं
जब हम खुद ही अपने लिए सकारात्मकता ढूंढ लेते हैं
उतार चढ़ाव तो जिंदगी में आते ही हैं
तुम अकेलेेे थोड़े हो हम भी तो तुम्हारे साथ ही आते हैं
परिणाम नहीं मेहनत जरूरी है
क्योंकि मेहनत से ही तो परिणाम की पूर्ती है
भले ही आज अंधेरा हो पर कल सवेरा भी आएगा
तुम चिंता क्यों करतेे हो मेहनत का फल अवश्य मिलेगा
जीत से अपनी तुम औरों को चुप करा देना
हार को भी अपने हौसले से तुम्हारा हरा देना
आज नहींं तो कल वह दिन भी आएगा
जो तुम चाहते हो वही हो जाएगा।।