STORYMIRROR

Payal Khanna

Abstract

2  

Payal Khanna

Abstract

गुरु की महिमा

गुरु की महिमा

1 min
131


बिना जिनके हम होते ना कुछ भी

जिनकी हमें जरूरत है अब भी 

ज्ञान से हमें प्रज्वलित जिन्होंने किया है

गलती पर डांटा है तुम मुश्किल में सहारा भी दिया है

डांटते हैं वह इसलिए ताकि वह गलतियां ना हम दोहराए

वह महान है यह हम बार-बार कहते और मानते जाएं

वह रूठ जाए तो भगवान भी सहारा ना देते है

आखिर वह भगवान के दर्जे पर ही तो होते है

ज्ञान और सिर्फ किताबी नहीं, सामाजिक भी सिखाते हैं

वह हमें जिंदगी की सीख भी दे जाते हैं

उनको हम शत- शत नमन करते हैं

गुरु को हम सब मिलकर प्रणाम करते हैं ।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract