Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

अधिवक्ता संजीव रामपाल मिश्रा बाबा

Romance

4  

अधिवक्ता संजीव रामपाल मिश्रा बाबा

Romance

वो मेरे प्यार का देवता था

वो मेरे प्यार का देवता था

1 min
309


दो पक्षी साथ रहे,

एक आवाज़ रहे

दिल में प्रेम था,

मन में विश्वास था

न कभी वो भटके

न कभी हम भटके

उन रिवाजो को तोड़ा

जिनने घर जोड़ा

इज्जत सम्मान किया

एक दूजे को प्यार किया

खुद की ज़रूरत न समझी

अपनों को प्यार दिया

कोई ऊँगली जिस्म पर

या कोई ऊँगली आँचल पर

या कोई ऊँगली दामन पर

न उठी न उठेगी

जबतक अपनों का साथ

रिवाजो का प्यार न हो..

ऐसे प्यार की मैं दीवानी

वो मेरा प्यार का देवता था..


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance