सर्द हवाएं
सर्द हवाएं
सर्द हवाएं,
गरीब बूढ़ी महिलाएं,
ठिठुरत हाड़,
कंबल कहाँ बंटते,
पूंछती हाल पता,
आखिर कहाँ कौन,
बांटता कंबल,
कौन सुनै बतिया,
अब कौन बताई,
जोहि पूंछे सोई बताई,
मालूम नहीं मालूम,
कोई कह पूँछ बताई,
कल यहाँ वहाँ बंटे कंबल रजाई,
दोई चार कंबल सौ फोटो खिंचाई..