कान्हा
कान्हा
1 min
19
सुन रे सखी गीत हमारे,
देखौ कान्हा मीत हमारे..
सुन रे सखी गीत हमारे,
देखौ कान्हा मीत हमारे..
कान्हा कह कर पुकार रही सखियां,
आँख मिचौली खेलें कान्हा की बतियां...
हरि राधे राधे से मिलना है,
सबको राधा राधा कहना है...
राधा राधा जाप करो,
सबका बेड़ा पार करो..
राधारानी क़िस किसको प्यारी है,
तो भैया दरबार में हाजिरी नियारी है..