STORYMIRROR

Amit Pandey

Drama Inspirational

5.0  

Amit Pandey

Drama Inspirational

वो हैं मेरे पापा

वो हैं मेरे पापा

1 min
28K


अपने ख्वाबों को भुला जिन्होंने

मेरे ख्वाब सजाये,

वो हैं मेरे पापा,


अपने कांधे पर बैठा जिन्होंने

मुझे दुनिया दिखलाई,

वो हैं मेरे पापा,


अपनी डाँट से जिन्होंने

मुझे सदमार्ग दिखलाया,

वो हैं मेरे पापा,


अस्तित्वहीन आया था

मैं तो इस संसार में,


अपना नाम देकर जिन्होंने

मेरा अस्तित्व बनाया,

वो हैं मेरे पापा,


मेरे असफल होने पर भी जिन्होंने

मुझे सफल होने के साहस दिलाया,

वो हैं मेरे पापा,


उंगली पकड़ जिन्होंने

मुझे चलना सिखाया,

वो हैं मेरे पापा,


चुग लिए जिन्होंने

मेरी राहों के सभी काँटे,

उन काँटों को पुष्प बनाया,

वो हैं मेरे पापा,


वह शख्स जिनकी

उपमा मात्र ईश्वर ही है

मेरे जीवन में,

वो हैं मेरे पापा।


ഈ കണ്ടെൻറ്റിനെ റേറ്റ് ചെയ്യുക
ലോഗിൻ

Similar hindi poem from Drama