मुझको भी है जीने का अधिकार
मुझको भी है जीने का अधिकार
माँ सुन ले मेरी अर्ज पुकार,
जन्म से पहले मुझको मत मार,
मैं भी तो तेरी ही बेटी हूं,
मुझको भी है जीने का अधिकार।
बटाऊँगी तेरा हाथ हमेशा,
ना करूँगी कभी तेरा तिरस्कार,
करूँगी तेरे आदेशों का पालन,
जन्म तो लेने दे एक बार,
मैं भी तो तेरी ही बेटी हूं,
मुझको भी है जीने का अधिकार।
एक कोने में पड़ी रहूँगी,
भले मुझे ना दे तू प्यार,
हाथ जोड़ विनती है तुझसे,
जन्म से पहले मुझको मत मार,
मैं भी तो तेरी ही बेटी हूं,
मुझको भी है जीने का अधिकार।
पढ़ लिख कर मैं बनूँगी अफसर,
दूँगी तुझे मैं खुशी अपार,
बेटी ही थी झाँसी की रानी,
लड़ा था जिसने स्वतंत्रता संग्राम,
करूँगी मैं भी ऐसा काम,
होगा तुझको मुझ पर अभिमान,
गर्व करेगी तू भी एक दिन,
जन्म तो लेने दे एक बार,
मैं भी तो तेरी ही बेटी हूं,
मुझको भी है जीने का अधिकार।