STORYMIRROR

Deesha Soni

Drama Tragedy Inspirational

4.5  

Deesha Soni

Drama Tragedy Inspirational

भारी हर लम्हा.... भारी हर पहर...

भारी हर लम्हा.... भारी हर पहर...

1 min
339


ऊज़ड गऐ शहर शहर

ऊज़ड गऐ सपनों के महल


ये बीमारी बन गई ऐक कहर।

भारी हर लम्हा भारी हर पहर।

भारी हर लम्हा भारी हर पहर।

ये कैसी है दूसरी लहर।

ये कैसा फैल रहा ज़हर


ये बीमारी बन गई ऐक कहर।

भारी हर लम्हा भारी हर पहर।

भारी हर लम्हा भारी हर पहर।

कैसा ये अजीब माहौल है

कैसा ये अजीब माहौल है

ये माहौल है।ये माहौल है


हर चेहरे पर नकाब है।

जिंदगी हो गई है तितर बितर।

भारी हर लम्हा भारी हर पहर।

भारी हर लम्हा भारी हर पहर।


कुदरत का ये

जो अज़ाब है।

कुदरत का ये जो अज़ाब है।

ये अज़ाब है।ये अज़ाब है।

हर शक्स कैद होके रह गया।

रफ्तार गई ठहर ठहर


भारी हर लम्हा भारी हर पहर।

भारी हर लम्हा भारी हर पहर।

अब मौत के बाद भी कतार है।

अब मौत के बाद भी कतार है।कतार है कतार है।

लाशो से भरें है मूर्दा घर।

बिलख रही हैं ऊनके अपने मगर।

भारी हर लम्हा भारी हर पहर।

भारी हर लम्हा भारी हर पहर।

फिल्म

मेरे हमसफर (१९७०) 

गीत/धून ।।किसी राह में किसी मोड़ पर।

कहिं चल ना देना तू छोड़कर।. मेरे हमसफ़र मेरे हमसफ़र ।।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama