हम दोनों के दरम्यान
हम दोनों के दरम्यान
तू सामने है यारा
पर तूझे छू नहीं सकते
लगता है, हजारों मील
लम्बे फासले है
हम दोनों के दरम्यान
तू सोचता है कुछ,
मेरी चाहते हैं अलग
फिर भी साथ है
और अलग भी है हम
है अजब कशमकश हमारी भी
न तू ग़लत है
और न मेरा ही कसूर है
फिर भी फासले है, क्यों
हम दोनों के दरम्यान।