विवाह
विवाह
Prompt-24
पवित्र अग्नि को साक्षी मान
एक ऐसे रिश्ते में बंध जाते हैं दो लोग
जो मन वचन कर्म से प्रगाढ़ता देता है
विश्वास देता है
और धीरे धीरे मजबूत होते जाती है ये प्रीत की डोर
फिर महसूस होता है एक जुड़ाव
और एक दूसरे के सुख दुख भी अपने लगने लगते हैं
एक दूसरे के बिना जीना बेमकसद
बेमानी लगने लगता है
और हो जाते हैं वो एक दूसरे के अंतर्मन से
जन्म जन्मांतर को।
