दोस्ती
दोस्ती
दिल खोलकर के हंसना
सबको भी तुम हंसाना
ये दोस्ती का रिश्ता
ताउम्र तुम निभाना
जीवन में रस जो घोले ये वो
मिठास है जी
दिल से दिलों को जोड़े ये वो
एहसास है जी
जो जुड़ गया है इससे उसने है इसको जाना
ये दोस्ती का रिश्ता ताउम्र तुम
निभाना
जीवन का ये खजाना
हरगिज़ न तुम गवाना
कहते थे दादा मेरे
कह कर गए हैं नाना
>
सच्चा अगर है ये तो झुकता है फिर ज़माना
ये दोस्ती का रिश्ता....
मुश्किल में साथ देना
गिरते को थाम लेना
कितनी भी मुश्किलें हो
ढाढस से काम लेना
साहस की रोशनी से मायूसी को हटाना
ये दोस्ती का रिश्ता....
सारे जहां में यारा तू जान से है प्यारा
मेरी जिंदगी का लगता मुझको ही तू सहारा
तेरे बिना ये जीवन नहीं मुझको है बिताना
ये दोस्ती का रिश्ता।