पिकनिक
पिकनिक
जंगल में मंगल करने को जाएंगे
पिकनिक वहां मनाएंगे
नदी किनारे बाग बड़ा है
उसमें नकली भालू खड़ा है
उससे मिलकर आएंगे पिकनिक
नहीं करेगा कोई चिक चिक
मम्मी की ना होगी झिक झीक
बैडमिंटन लेकर जाएंगे पिकनिक
पापा दीदी साथ चलेंगे
पूरी कचोरी वहीं तलेंगे
उछल कूद मचाएंगे
पिकनिक
गाएंगे सब मिलकर साथ
नाचेंगे ले हाथों में हाथ
फिल्मी धुन बजाएंगे
पिकनिक
चिंटू मिंटू रूबी किट्टू
खेलेंगे सब मिलकर लट्टू
पौधे बहुत लगाएंगे
पिकनिक।