सिनेमा
सिनेमा
सिनेमा मनोरंजन की दुनिया
हमें हँसाती हे, रुलाती है
दुनिया से रूबरू कराती है...
कुछ किरदार कुछ कहानी
लगती है आप बीती...
जैसे कल्पना के साथ वास्तविकता है समाती..
ये रंगीन दुनिया, ये जगमगाते सितारे
लगती हैं हमको प्यारे प्यारे
जब जब मन उदास हो
जब जब कोई ना पास हो
ये सिनेमा दिल बहलाती है
ये सिनेमा सुख दुख की साथी है।
