STORYMIRROR

Anil Jaswal

Fantasy

4  

Anil Jaswal

Fantasy

सपनों की दुनिया

सपनों की दुनिया

1 min
318

केतु एक स्मार्ट लड़का,

बनठन के रहता,

हर बात को सोचता,

फिर तर्क  लगाता,

अगर लगे नइसांंफी,

तो उपाय  खोजता,

उसेे लागू करता,

और इंसाफ दिलाता।


लेकिन आज,

अपराधी व्यवस्था से भी तेज,

नहीं हाथ आते,

घुटने  टकवाते,

अंत में बेझिझक छूट जाते।


बहुत सोचा  विचारा,

एक  पोशाक बनाई,

जिसे पहनकर,

तुरंत वहां पहुंच जाता,

जहां अपराध होता,

उससे निपटता,

फिर अगले  जगह चला जाता,

इस पोशाक  को,

उसने  इसे ‌इंसाफ का चोला कहा‌।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy