सपनों की दुनिया
सपनों की दुनिया
केतु एक स्मार्ट लड़का,
बनठन के रहता,
हर बात को सोचता,
फिर तर्क लगाता,
अगर लगे नइसांंफी,
तो उपाय खोजता,
उसेे लागू करता,
और इंसाफ दिलाता।
लेकिन आज,
अपराधी व्यवस्था से भी तेज,
नहीं हाथ आते,
घुटने टकवाते,
अंत में बेझिझक छूट जाते।
बहुत सोचा विचारा,
एक पोशाक बनाई,
जिसे पहनकर,
तुरंत वहां पहुंच जाता,
जहां अपराध होता,
उससे निपटता,
फिर अगले जगह चला जाता,
इस पोशाक को,
उसने इसे इंसाफ का चोला कहा।
