STORYMIRROR

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Romance Classics Fantasy

4  

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Romance Classics Fantasy

अहसास

अहसास

1 min
363


अहसास


उनके जाने से पता चला

कि जान कैसे जाती है

हर एक पल हर एक घड़ी

अहमियत उनकी , समझाती है ।


बहुत इन्तजार था कि 

मनायेंगे जश्न -ऐ-आजादी

आती जाती हर सांस मगर

गुलामी की दास्ताँ कह जाती है ।


ना व्हाट्सएप का होश

ना फेसबुक की फिकर,

ना ही कोई चैटिंग

दिल को सुकून दिलाती है ।


जर्रे जर्रे में बिखरी थीं

खुशियों की सौगातें,

कभी गुलजार रही दीवारों से अब

सन्नाटे की सी आहटें आती हैं ।।


चलो अच्छा हुआ जो

गलतफहमियों का भूत उतर गया

कि रह लेंगे हम तो उनके बिना 

पर क्या ये भी कोई जिन्दगी कहलाती है ?


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance