STORYMIRROR

AVINASH KUMAR

Romance

3  

AVINASH KUMAR

Romance

तुम मुझको सबसे अच्छे लगते हो

तुम मुझको सबसे अच्छे लगते हो

1 min
285

न जाने क्यों तुम ही मुझको

सबसे अच्छे लगते हो


न जाने क्यों तुम ही हरपल

सपनो में मेरे बसते हो


कितने ही दिन से दूर हो तुम

कोई बात न तुमसे हो पाई है


न जाने क्यों तुम ही फिर भी

दिल में हर पल रहते हो


आ जाओ तुम तुम्हारा ही इंतजार है मुझको

तुम्हारे बिन कुछ नहीं है मेरी जिंदगी अब तो


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance