तुम मुझको सबसे अच्छे लगते हो
तुम मुझको सबसे अच्छे लगते हो
न जाने क्यों तुम ही मुझको
सबसे अच्छे लगते हो
न जाने क्यों तुम ही हरपल
सपनो में मेरे बसते हो
कितने ही दिन से दूर हो तुम
कोई बात न तुमसे हो पाई है
न जाने क्यों तुम ही फिर भी
दिल में हर पल रहते हो
आ जाओ तुम तुम्हारा ही इंतजार है मुझको
तुम्हारे बिन कुछ नहीं है मेरी जिंदगी अब तो

