बाकी है !
बाकी है !
क्यों बैठे हो दूर, करनी बात अभी बाकी है !
ये सिर्फ ट्रेलर था, पिक्चर अभी बाकी है !
देखकर रुख हवा का, इतने में घबरा गये !
ये तो सिर्फ लहर थी, तूफान अभी बाकी है !
जो तूमने दी वो चोट तो मैंने हंस के सह ली !
मुझे भी तुम्हें देने , कई घाव अभी बाकी है !
ऐसा नहीं की तेरे जाने से, मर गया हूं मैं !
तेरे बिना भी जिंदा हूँ, सांस अभी बाकी है !
तूमने तो सिर्फ अब तक मेरा प्यार देखा है !
अब जो देखोगे वो इंतकाम अभी बाकी है !
आजमा लेना उनको 'स्नेही' है जो तुम्हारे !
जिंदगी में आने कई, इम्तिहान अभी बाकी है !

