STORYMIRROR

ASHOK PETHANI 'SNEHI'

Romance

4  

ASHOK PETHANI 'SNEHI'

Romance

नही है !

नही है !

1 min
195


मोहब्बत है इसलिए शिकायत नहीं है !

दिलको उन्हें रुलाने की आदत नहीं है !


है प्यार इसलिए तो इतना दर्द सहेता है !

वरना दिल मेरा उनकी तिजारत नहीं है !


क्या बताऊ यारो की वो कौन है नाजनी !

नाम तलक बताता पर इजाजत नहीं है !


मैं भले ही रो रहा हु, वो खुश है औऱ रहे !

वो भी रोए कभी ऐसी मेरी ईबादत नहीं है !


हाँ दिल टूटा है उनके लिए हुए फ़ैसले से !

दर्द हुआ है पर ऐसा नहीं की चाहत नहीं है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance