हिंदुस्तान है
हिंदुस्तान है
तू ही मेरा ईमान, तू ही मेरी शान है
तू ही जान मेरी,तू मेरा हिंदुस्तान है
अब तेरे ही आगे सर झुकता है ये मेरा
जुड़ा रहू बस तुझसे,तूही मेरी आन है
है कुरबान तुझपे, ये मेरा तन,मन,धन
प्राणों से भी प्यारा मुझे मेरा ये वतन है
कुछ नही तेरे आगे, ए मेरे प्यारे वतन
जान से भी ऊपर,जन गण मन गान है
रक्षा इसकी करते सबने खून बहाया है
तेरा और मेरा नही,सबका हिंदुस्तान है।
